छत्तीसगढ़

सांसद दीपक बेंज व चित्रकूट विधायक राजमन बेंजाम के द्वारा मनरेगा के तहत नवीन पंचायत भवन का किया भूमिपूजन

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जगदलपुर -राजा ध्रुव -बस्तर सांसद दीपक बेंज व चित्रकूट विधायक राजमन बेंजाम के द्वारा दरभा ब्लॉक के छिंदावाड़ा पंचायत 1,2 ,और 3 मे मनरेगा के तहत नवीन पंचायत भवन का किया भूमिपूजन दरभा ब्लॉक मुख्यालय के नवीन ग्राम पंचायत छिंदावाड़ा क्रमांक–1, में

 

2.50लाख की लागत से बनने वाले बस्तर विकास प्राधिकरण
नवीन ग्राम पंचायत छिंदावाड़ा क्रमांक-2 में 14.42 लाख और नवीन ग्राम पंचायत छिंदावाड़ा क्रमांक-3 में 14.42 लाख के कुल 31.34 लाख के लागत से बनने वाली नवीन पंचायत भवनों का भुमिपुजन किया।

 


इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दरभा श्री अरुण वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती ए.जानकी राव, जनपद उपाध्यक्ष श्री अनंत कश्यप, सांसद प्रतिनिधि  महादेव

 

नाग,सहादेव नाग,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  वीर सिंह बघेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोनारु राम नाग, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री बेलसर बेसरा, विधायक प्रतिनिधि श्री अशोक चौहान, जिला ग्रामीण सचिव श्री जितेन्द्र चौहान, जयदेव नाग, मानसिंह ठाकुर,फुलसिह ठाकुर,रिका कर्मा,लाला कर्मा,तारा वेंजाम,नेहरु कश्यप, मोतीराम कुंजाम, श्रीमती मानकदई कश्यप, महेंद्र सिंह, गणेश नाग,सीता राम, अर्जुन, जयराम, आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रहे है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button