छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नवीन कक्षा निर्माण के लिए 28 लाख की स्वीकृति दिलाने पर महापौर का किये आभार व्यक्त
BHILAI । विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव के सहर्ष प्रयास से इस वर्ष से प्रारंभ किये जाने वाले शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल बालाजी नगर खुर्सीपार जोन- 2 में नवीन कक्षा निर्माण के लिए 28.50 लाख रूपये की स्वीकृति देकर खुर्सीपार की समस्त जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए भिलाई नगर विधायक के देवेंन्द्र यादव के प्रति गुड्डू खान ने आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खुर्सीपार के अध्यक्ष माननीय डी कामराजू जी एवं शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरूण राय के साथ सभी सदस्यगण रामा राव जी,श्रीनिवास गोस्वामी, गोपाल राव, कमरूल होद्दा,बब्बू खान, हीरा लाल,राजेन्द्र नाग,संजय सिंह, राजेश राव, श्याम सुंदर राव सहित समस्त खुर्सीपार की जनता की तरफ हम सभी ने विधायक देवेन्द्र यादव जी को पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद दिया।