छत्तीसगढ़
कांग्रेस: विधायक मोहन मरकाम ने किया लाखों के निर्माण कार्यो का भूमिजन
सबका संदेश, कोंडागांव, 26मई 2020- स्थानीय विधायक व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग व क्षेत्र के स्कूली बच्चों की समस्या को ध्यान में रख समस्या का निराकरण करते हुए ग्राम संबलपुर व ग्राम मालगांव में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन, जिनकी लागत- क्रमशः 121.16 लाख व 121.60 लाख के कुल 242.32 लाख के निर्माण कार्य का भूमिपूजन व शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती भगवती पटेल, शिवलाल मंडावी अध्यक्ष जनपद पंचायत, जनपद सदस्यगण, श्रीमती अनसूया नेताम, दासू सोरी, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, बुधराम नेताम, सांसद प्रतिनिधि कैलाश पोयाम, दशरत नेताम, श्रीमती शकुन्तला पोयाम, सरपंच बुधराम नेताम, तांबेश्वर कोर्राम एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।