शराब तस्करी करते गाड़ी सहित दो आरोपी पकड़ाए
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय तथा सीएसपी नवीन शंकर चौबे के नेतृत्व में जिले में अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली दुर्ग पुलिस ने 2 शराब तस्करों को गाड़ी सहित पकडऩे में सफ लता पाई। आरोपियों में एक सुशील मिश्रा 35 वर्ष, राजनांदगांँव का शातिर पाकिटमार है जबकि बल्लू राजपूत पिता नारायण सिंह राजपूत 40 वर्ष देवकर बेमेतरा का निवासी है। मुखबिर सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा गया। हुंडई इवोन कार सी.जी. 08 आर 0389 में आरोपी शराब का परिवहन करते पकड़े गए। गाड़ी में 50 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3000 रु रखा पाया गया। आरोपियों के खिलाफ 34-2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण तैयार किया गया ह।इसी क्रम में ट्रेन व घरंों से मोबाइल चोरी करने वाला हेमंत साहू पिता नीलकुमार साहू, 20 वर्ष पोटिया पुलगांँव को गिरफ्तार किया गया है। उससे अशोक कुमार ठाकुर निवासी उतई के घर से चोरी किया गया सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल कीमती 8000 रु. व ट्रेन में चोरी किया गया 2 अन्य मोबाइल कीमती 38000 रु. भी जप्त किया गया है।