छत्तीसगढ़

मनरेगा के तहत जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री अजय यादव अपने क्षेत्र ग्राम पंचायत करनकापा व खम्हरिया तालाब गहरीकरण का निरीक्षण किया

 

 

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-तखतपुर- मनरेगा के तहत जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री अजय यादव अपने क्षेत्र ग्राम पंचायत करनकापा व खम्हरिया तालाब गहरीकरण का निरीक्षण किया इस दौरान वहां होने वाले विकास और निर्माण कार्यों से रूबरू हो रहे हैं। गांवों में चल रहे मनरेगा कार्यों पर सरपंच, सचिव व मेट से चर्चा कर बेहतर कार्य कराने निर्देश दिए है। कुछ गांवों में ग्रामीण अन्य विकास कार्यो को करने के लिये

 

उनसे निवेदन भी कर रहे हैं। जिस पर उनके द्वारा जरूरतमंद एवं अतिआवश्यक कार्यो को प्राथमिकता अनुसार गांवों में विकास कार्यो के लिए जनपद पंचायत सीईओ से चर्चा कर विकास कार्य शीघ्र स्वीकृत कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिलाया है।

जनपद प्रतिनिधि अजय यादव जी ने करनकापा में बाहर से आये हुये मजदूरों को व नया तालाब निर्माण में मनरेगा से हो रहे तालाब गहरीकरण में लगे मजदूरों को साबुन व मास्क का अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी। साथ ही लॉकडाउन का पालन कर सोसल डिस्टेंस बना कर कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत *उपसरपंच* श्री स्वतंत्रता साहू, रोजगार सहायक प्रतिनिधि शत्रुहन बंजारे वीरू साहू दुईज राम कश्यप प्रितम कश्यप, कमलेश यादव ओंकार साहू प्रदीप पाली दुर्गेश यादव व युवा नेता भाई घनश्याम श्रीवास पंचगण और ग्राम के सभी उपस्थित रहे।।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button