कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पेंड्रा को जिला बनाने की मांग
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ गौरेला- राजधानी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से गौरेला, पेंड्रा, मरवाही के एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर जिला बनाने की मांग की।
उन्होंने सौंपे ज्ञापन में शिक्षा स्वास्थ्य ,जिला निर्माण ,नगर पंचायत के स्थान पर नगर पालिका क्षेत्र व चार माह से किडनी पीड़ितों के लिए आइ डायलिसिस मशीन चालू करने की मांग किया। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अमोल पाठक के नेतृत्व में उन्होंने क्षेत्र की समस्या गिनाई। ज्ञापन में बताया गौरेला ,पेंड्रा, मरवाही में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ चुकी है। इसे सुधारने के लिए एक स्त्री रोग विशेषज्ञ, महिला चिकित्सक,शल्य क्रिया विशेषज्ञ व डायलिसिस मशीन के संचालन के लिए योग्य टेक्नीशियन की सख्त आवश्यकता है। इसके साथ ही नगर पालिका उन्नयन की स्थिति में गौरेला से सटे गांव सारबहरा व गोरखपुर को शामिल किया जाए। इसकेक अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक ने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव से क्षेत्र की ताजा राजनैतिक हालात पर भी गुप्त मंत्रणा की। ज्ञापन में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन मंत्री ने दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में भरत सिंह राजपूत,अवधेश गुर्जर, शहाना बेगम , कृष्णा पटेल, गिरजा पोट्टाम, अशोक तिवारी, लक्ष्मण राजपूत,अमित अमित पाठक,तेज राजपूत व अन्य कई कार्यकर्त्ता शामिल थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117