
पंडरिया :- लाक डाउन नियमों में बीते दिनों जिला प्रशासन द्वारा थोड़ी शिथिलता के साथ पूरे जिले सहित पंडरिया नगर में भी व्यापार हेतु कोविड टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट के साथ दुकान खोलने की अनुमति दी गई है जिसके चलते पुनः बाजार,दुकानों में लोगो कि आवाजाही आरम्भ हो चुकी है इस विषय पर एक अलग पहल नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजिन सुजीत गायकवाड़ और उनके साथी टीम के द्वारा किया गया है जिसका स्लोगन “माक्स नहीं तो सामान नहीं” रखा गया है चुकी अध्यक्ष के नेतृत्व में उनके युवा टीम के साथ साथ कुछ पार्षदों द्वारा लगातार अपने कर्म क्षेत्र नगर की सुरक्षा के मद्दे नजर समय समय पर हर संभव प्रयास किया जाता रहा है उसी कड़ी में पुनः अध्यक्ष के निर्देश पर प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ व साथी पार्षद श्यामू धूलिया,शंकर राव,चंदन मानिकपुरी,राजकुमार अनंत को जवाबदारी देते हुवे पूरे नगर के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में जाकर व्यापारी भाईयो के साथ साथ उनके दुकानों में आने वाले ग्राहकों को सोशल डिसटेंस और माक्स नहीं तो सामान नहीं के पोस्ट से जागरूकता हेतु अभियान चलाने को कहा गया जिसे लेकर उनकी टीम के द्वारा नगर के दुकानों पर पोस्ट लगाया जा रहा है
उक्त जन जागरूकता के इस कार्य में कोंग्रेस पार्षद श्रीमती पद्मनी संजू तिवारी जी भाजपा पार्षद श्री रेख राम यादव जी के द्वारा इस मुहिम में हिस्सा लिया गया उन्हों ने लोगो से माक्स और सोशल डिस्टेंस हेतु अपील करते हुवे अध्यक्ष के पहल पर उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया
पंडरिया न.प.अध्यक्षता द्वारा इस पोस्ट में संदेश स्वरूप लिखवाया है कि हम सभी ने कही ना कही इस संक्रमण में अपनों को खोया है और अभी भी संक्रमण का खतरा टला नहीं है अतः माक्स नहीं तो सामान नहीं के इस नारे से हमें हमेशा जागरूक रहना होगा अन्यथा यह संक्रमण पुनः हम किसी को भी अपने चपेट में ले सकता है इस लिए हम सभी को प्रण लेना होगा कि बिना सोशल डिस टेंस और माक्स के हमे किसी भी ग्राहक को कोई सामान नहीं देना है इससे निश्चित ही उस ग्राहक से साथ साथ खुद व्यापारियों की सुरक्षा होगी और हमारा नगर,जिला,प्रदेश और देश सुरक्षित होता जाएगा