lockdown 4.0: इस राज्य में खुल गए सैलून और नाई की दुकान, अब बाकी राज्यों पर है नजर | lockdown 4- Barber shops and Salons reopen in Karnataka | nation – News in Hindi


इन राज्यों में खुल गए सैलून
कर्नाटक (Karnataka) के हुबली में सोमवार को नाई की दुकानों के साथ ही सैलून (Barber shops and Salons) को भी पूरी सावधानी के साथ खोला गया.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3.0 के समाप्त होने के पहले ही लॉकडाउन 4.0 के संकेत दे दी थे. 18 मई से नई गाइडलाइन के साथ इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया. केंद्र सरकार के आदेश अनुसार, सभी जगहों पर सैलून को खोलने की अनुमति है लेकिन इसके लिए राज्य सरकार इसकी इजाजत होना जरूरी होगा. हालांकि, मॉल में सैलून अभी नहीं खुलेंगे.
Karnataka: Barber shops and salons reopen in Hubli as the fourth phase of #CoronavirusLockdown comes into effect. pic.twitter.com/md8F7Yrri7
— ANI (@ANI) May 18, 2020
कर्नाटक के उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने वहां पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ उद्योगों को शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के साथ ही उन्हें परिचालन फिर से शुरू करना चाहिए. आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने पर जोर देते हुए शेट्टार ने कहा कि केंद्र की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज से उद्योग को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें : कोरोना संक्रमितों की संख्या में सबसे बड़ा उछाल,24 घंटे में 5000 से ज्यादा केस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 10:12 AM IST