देश दुनिया
Covid-19 LIVE Updates: देश में कोरोना के 96169 केस, अब तक 3029 मरीजों की गई जान | coronavirus in india lockdown 4 infected case death toll on 18th may live updates | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/1589694169_untitled-design-2020-05-17t102236.768-2.jpg)
LOAD MORE
Coronavirus in India Live Updates: देश में कोरोना के मामलों में अब तक की सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. 24 घंटे में 5242 नए केस आए हैं और 157 मरीजों की जान गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 96169 हो गई है. इनमें से 56316 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक देशभर में 3029 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि 36823 लोग ठीक भी हुए हैं. एक विदेशी लौट चुका है. वहीं, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2347 केस मिले. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33,053 हो चुकी है.