खास खबर

आईजी रतन लाल डांगी की कलम से वीर शहीद जवानों के लिए…..

हमला सीआरपीएफ पर नहीं बल्कि हमारी संप्रभुता पर हैँ

आम नागरिक मे गुस्सा है वो देश के दुश्मन से बदला लेना चाहता है। यह सही है कि देश के हर नागरिक को यदि मौका मिले तो वो फोर्स मे भर्ती होकर देश के दुश्मनों से लडऩे की ख्वाहिश रखता हैं और देश के दुश्मन को खत्म करना चाहता है। देश मे जो सांप्रदायिक सौहार्द है, वो दुश्मन के आंख की किरकिरी बना हुआ है। यही मेलमिलाप एवम् युवाओं का जुनून और जोश हमारी ताकत है। इसी ताकत का अंदाजा हमारे दुश्मन को भी है । इसीलिए वो यह कोशिश करता हैं कि आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देकर सांप्रदायिक सौहार्द को छिन्नभिन्न कर दे। देश के अंदर अव्यवस्था फैला दे । जिससे सुरक्षा बल सीमाओं की सुरक्षा को छोडक़र अंदरूनी व्यवस्था मे लग जाए।

देश का विकास ठप्प हो जाए

आप यदि सच्चे देशभक्त व राष्ट्रभक्त है अपने देश से प्यार करते हैं तो यह समय हमारी परीक्षा की घड़ी का है। सीमा पर दुश्मन को नेस्तनाबूद करने के लिए हमारे सुरक्षा कर्मी ही काफी है।हर किसी को सीमा पर जाकर लडऩे की जरूरत नही पडऩे वाली है ,ऐसा मेरा विश्वास है।

आपका सहयोग इतना ही अपेक्षित हैं कि इस घटना को किसी जाति धर्म से ना जोड़े।जिस शहर ,नगर ‘गांव मे आप रहते हैं वहां सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने मे योगदान दे।ऐसा करना आपका देश सेवा करने के बराबर ही हैं। यदि हम सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं तो हम अनजाने मे आतंकवादियों को ही समर्थन दे रहे हैं।

देश दुख मे डूबा हुआ है। आम नागरिकों से संयम की अपेक्षा हैं। देश के दुश्मनों को सीमा पर सबक सिखाने के लिए सुरक्षा बल सक्षम है। बस आप देश के अंदर शांति बनाऐ रखने मे योगदान दे।

Related Articles

Back to top button