छत्तीसगढ़

आधुनिक युग की आधुनिक मशीन अब धर्मनगरी डोंगरगढ में, हैल्थ एटीएम जो शरीर की जांच कर देगी तुरंत रिपोर्ट व ईलाज

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

आधुनिक युग की आधुनिक मशीन अब धर्मनगरी डोंगरगढ में, हैल्थ एटीएम जो शरीर की जांच कर देगी तुरंत रिपोर्ट व ईलाज

देवेन्द्र गोरले

डोंगरगढ- इस आधुनिक युग में इंसान दौड़ भाग वाली जिंदगी जी रहा है किसी के पास ना तो अपने परिवार वालों को देने के लिए समय है और ना ही अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए। कोई भी व्यक्ति बुखार आने पर या अन्य किसी प्रकार की तकलीफ होने पर ना तो सरकारी अस्पतालों में

 

 

लाईन लगाना चाहता है और ना ही निजी क्लीनिकों में अपने नम्बर का इंतजार करना चाहता है। पैसा कमाने का जुनून काम की टेंशन में वह मेडिकल का सहारा लेता है, मेडिकल से गोलियां लेकर वह खा लेता है और थोड़ा सा

 

 

आराम लगते ही दौड़ जाता है अपने काम की ओर लेकिन इंसान की यही लापरवाही बाद में उसे बहुत महंगी पड़ती हैं वो तकलीफें धीरे-धीरे बीमारी का रूप ले लेती है फिर आखिरकार उसे डॉक्टर के पास जाना ही पड़ता है फिर

 

 

प्रारंभ होता है सिलसिला जांच का। डॉक्टर पहले यह पता करने की कोशिश करता है कि आखिर मरीज को बीमारी क्या है इसलिए खून जांच, पेशाब जांच, शुगर जांच, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य जांच कराई जाती हैं और रिपोर्ट आते तक बीमारी बढ़ती जाती है जब रिपोर्ट आने के बाद बीमारी का पता चलता है तब मरीज का सही ईलाज शुरू होता है लेकिन जब यही जांच इंसान पहले ही करवा लें तो उसे इन सारी तकलीफों से नहीं गुजरना पड़ेगा और व्यक्ति तथा व्यक्ति का परिवार स्वस्थ जीवन जी सकता है। कुछ ऐसा ही होने जा रहा है धर्मनगरी डोंगरगढ में जहाँ पर छत्तीसगढ़ की पहली हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ होने जा रहा है।

क्या है हेल्थ एटीएम- डोंगरगढ के नया बस स्टैंड के सामने हैल्थ केयर संस्था में छत्तीसगढ़ की पहली हैल्थ एटीएम मशीन की सेवायें प्रारंभ होने जा रही है जिसमें व्यक्ति के शरीर की फिटनेस चेकअप करके इसकी रिपोर्ट तुरंत प्राप्त की जा सकेगी। इस मशीन में विभिन्न संक्रामक बीमारी जैसे मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू , एचआईवी एवं नाक, कान, गला, प्रेंग्नेंसी टेस्ट सहित अन्य जांच भी इसी मशीन से हो जायेगी और रिपोर्ट तुरंत आपके ई मेल आईडी, एसएमएस या प्रिंट आउट के माध्यम से मिल जायेगी। यह जांच आपको आगाह कर देगी कि व्यक्ति कितना स्वस्थ हैं उसे कोई बीमारी तो नहीं है साथ ही जिले के विशेषज्ञ डॉक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उस बीमारी का इलाज व उचित परामर्श भी दिलवायेगी। कहते हैं ना कि किसी भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रश्न को समझना आवश्यक होता है उसी तरह किसी भी व्यक्ति का ईलाज करने से पहले उसकी बीमारी का पता होना आवश्यक है। यह हैल्थ एटीएम चिकित्सा की दुनिया में क्रांतिकारी परिवर्तन लायेगी इससे डॉक्टरों को भी ईलाज करने में आसानी होगी क्योंकि उन्हें बीमारी पता करने के लिए जांच करवाने की आवश्यकता नहीं होगी हैल्थ एटीएम की रिपोर्ट सब कुछ बयान कर देगी और डॉक्टर सीधे ईलाज प्रारंभ करके मरीज को जल्दी स्वस्थ कर पायेंगे।

वनांचल क्षेत्रों में मील का पत्थर साबित होगा हैल्थ एटीएम- ऐसे दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जहां पर डॉक्टर नहीं होते एवं ऐसे गांव या शहर जहां पर केवल प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्र लेकिन वहां विशेषज्ञ नहीं है ऐसे स्थान में हैल्थ एटीएम मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि इस आधुनिक मशीन के माध्यम से ना सिर्फ शरीर के अंगों की जांच होगी बल्कि विभिन्न संक्रामक बीमारियों की जांच कर जिले के विशेषज्ञ डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईलाज व परामर्श की सुविधा होगी जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को अपनी जांच व ईलाज के लिए बड़े शहरों में आने की आवश्यकता नहीं होगी।

कोरोना काल मे वरदान- यह मशीन कोरोना महामारी के इस दौर में वरदान साबित होगी क्योंकि कम्प्यूटरीकृत इस मशीन में शरीर के टेम्प्रेचर यानी थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा भी है जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपका टेम्प्रेचर 99 से नीचे तो नहीं है जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लक्षणों में शामिल हैं। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी अच्छे से पालन होगा। क्योंकि आप डॉक्टर के पास जाते हैं तो कहीं ना कहीं डॉक्टर व वहां पर आये अन्य मरीजों के सम्पर्क में आते हैं लेकिन इस मशीन में एक बार में एक ही व्यक्ति प्रवेश कर सकेगा और बिना किसी को टच किये आपकी सारी जांच भी हो जायेगी और ईलाज भी। अब देखना यह है कि डोंगरगढ की जनता इस आधुनिक मशीन का कितना लाभ उठाती है और कोरोना काल मे स्वंम को व परिवार को कितना सुरक्षित रख पाती है।

 

 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button