mandi youth found corona positive in Saudi arbia seeks help from himachal CM jairam and MP anurag thakur hpvk | mandi – News in Hindi


मंडी के धर्मपुर इलाके का युवक सउदी अरब में फंसा.
युवक के परिजनों और गांववालों ने स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर से भी मदद की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि युवक बीते साल नवंबर 2019 में सउदी अरब गया था.
जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के धर्मपुर इलाके की उप-तहसील मंडप के एक गांव का यह युवक है. कुछ समय पहले यह युवक नौकरी करने के लिए सउदी अरब गया था.
यह बोला युवक
न्यूज18 से फोन पर बात करने के बाद युवक ने बताया कि कंपनी की ओर से उसकी मदद नहीं की जा रही है. उसे कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था और वह अस्पताल में भी भर्ती रहा. लेकिन बाद में अस्पताल से उसे घर भेज दिया गया. यहां अब वह एक कमरे में बंद हैं. उसे खाने की दिक्कत है. युवक के दोस्तों ने उसकी मदद की थी. लेकिन बीते दो दिन से उसे पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है.एंबेसी किया था फोन
युवक ने बताया कि वह कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहा था. इस दौरान डॉक्टरों ने उसे यह कहकर रूम भेज दिया कि वह ठीक हो जाएगा. उसने मेल और फोन के जरिये भी भारतीय एंबेसी से संपर्क साधने की कोशिश की थी. लेकिन वहां किसी ने फोन नहीं उठाया. युवक ने अब एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें मदद की गुहार लगाई है. युवक के परिजनों और गांववालों ने स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर से भी मदद की गुहार लगाई है. गौरतलब है कि युवक बीते साल नबंर 2019 में सउदी अरब गया था.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम: 10 जिलों में 3 दिन बारिश-ओले गिरने के आसार
हिमाचल: क्वारंटीन युवक की मौत और लाश की बेकद्री केस की होगी मैजिस्ट्रियल जांच
फौजी बनकर फेसबुक पर कार बेचने का ऑफर, शिमला के युवक ने गंवाए 3.27 लाख रुपये
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मंडी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 13, 2020, 10:22 PM IST