Uncategorized
कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्र के विभिन्न राहत शिविरों को निरीक्षण किया
कलेक्टर ने वनांचल क्षेत्र के विभिन्न राहत शिविरों को निरीक्षण किया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कवर्धा
बोडला अनुविभाग के वनांचल क्षेत्र रेंगाखार तहसील के अतर्गत प्रवासी श्रमिकों व व्यक्तियों के लिए अलग-अलग बड़े पैमाने पर राहत शिविर बनाए गए है। इसके अलावा ग्राम रोल के एक निजी स्कूल को क्वांरेटाईन सेन्टर के रूप में चिन्हांकित किया गया है। कलेक्टर श्री शरण और जिला पंचायत सीईओ श्री विजय ने कंटेन्मेंट क्षेत्र के समानापुर, रेंगाखार कला के राहत शिविर के साथ
दुर्गम वंनाचल क्षेत्र सोनवाही, रोल, झलमला और बोदलपानी के राहत शिविरों का निरीक्षण किया। एसडीएम श्री विनय सोनी ने
बताया कि समानापुर राहत शिविर मंे 9, रेंगाखार कला के राहत शिविर में 47, के साथ दुर्गम वंनाचल क्षेत्र सोनवाही, रोल, झलमला में 5 और बोदलपानी राहत शिविरी में 25 प्रवासी श्रमिक ठहरे हुए है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100