डाटा लर्निंग-डीप लर्निंग ‘ विषय पर तीन दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- विप्र कॉलेज में कम्प्यूटर विभाग द्वारा गुरुवार को ‘डाटा लर्निंग-डीप लर्निंग ‘ विषय पर तीन दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को डाटा लर्निंग के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही डाटा की क्या विशेषता है, इसके बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पीयूषकांत पांडेय ने बताया कि डाटा साइंस आज सर्वाधिक उपयोगी और रोजगार देने वाला विषय है। भारत की अर्थव्यवस्था आज बहुत तेजी से बढ़ रही है। आज हर व्यक्ति मोबाइल में ऑनलाइन है। वह क्या देख रहा है, क्या सर्च कर रहा है, यह सब डाटा के रूप में एकत्रित हो रहा है और बाजार की मांग को पूर्ति कर रहा है। प्रो. वी. वैधीशरण ने बिग डाटा विश्लेषण की प्रक्रिया समझाते हुए बताया कि कम्प्यूटर साइंस का सबसे चर्चित क्षेत्र बिग डाटा है। इसके कस्टमर क्या चाहते हैं, कब चाहते है, कैसे चाहते और कितनी मात्रा में चाहते हैं। विश्व के हर कोने में इसका विश्लेषण किया जा रहा है। प्रो. योगेश राठौर ने इमेज प्रोसेसिंग के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य महेश तिवारी, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करें-9425569117/9993199117