LIVE: कोरोना वायरस: विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने का मिशन शुरू, UAE से पहली दो फ्लाइट में केरल पहुंचे 363 यात्री-First Two Flights with More than 360 Indians from UAE Land in Kerala amid Coronavirus Lockdown | nation – News in Hindi


केरल पहुंचे यात्री
एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या IX 452 से 181 यात्री कोचीन एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयर इंडिया की एक और फ्लाइट IX 344 ने केरल के कोजिकोड एयरपोर्ट पर लैंड किया.
सिर्फ कोविड-19 के निगेटिव लोगों को विमान में चढ़ने की अनुमति दी गई. अब वापस लौटने पर आईसोलेशन वॉर्ड में रखा जाएगा. सिर्फ गर्भवती महिलाएं, बच्चों और बुजुर्गों को घर जाने की छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें:
नीतीश कुमार बोले, प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की तैयारी करें सभी विभागपड़ोसियों ने डॉ. का “कोरोना योद्धा” की तरह किया स्वागत,जब रिपोर्ट आई पॉजिटिव…
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 8:09 AM IST