देश दुनिया

Firms selling fake PPE kits using Khadi India brand name KVIC mulls legal action | सावधान! खादी इंडिया के नाम पर फर्जी PPE किट बेच रहीं कंपनियां, होगी कानूनी कार्रवाई | nation – News in Hindi

सावधान! 'खादी इंडिया' के नाम पर फर्जी PPE किट बेच रहीं कंपनियां, होगी कानूनी कार्रवाई

केवीआईसी ने कहा कि ऐसी कंपनियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

केवीआईसी (KVIC) ने कहा कि ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं जहां खादी (Khadi) के उत्पाद के नाम पर फर्जी पीपीई किट (Fake PPE Kit) बेचे जा रहे हैं. केवीआईसी ने कहा कि यह एकदम गलत और भ्रामक है और खादी इंडिया (Khadi India) ने ऐसे कोई उत्पाद नहीं बनाए हैं.

नई दिल्ली. खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission) ने सोमवार को कहा कि कुछ फर्जी कंपनियां व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (Personal Protection Equipment) का निर्माण कर रही हैं और उस पर ‘खादी इंडिया’ (Khadi India) का लोगो लगा लगाकर बेच रही हैं. केवीआईसी (KVIC) ने कहा कि ऐसी कंपनियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

खादी इंडिया ने नहीं उतारा कोई पीपीई किट
केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने एक वक्तव्य जारी कर यह भी स्पष्ट किया कि अभी खादी इंडिया ने बाजार में कोई भी पीपीई किट (PPE Kit) नहीं उतारा है. केवीआईसी ने कहा कि ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं जहां खादी के उत्पाद के नाम पर फर्जी पीपीई किट बेचे जा रहे हैं. केवीआईसी ने कहा कि यह एकदम गलत और भ्रामक है और खादी इंडिया ने ऐसे कोई उत्पाद नहीं बनाए हैं.

केवाईसी द्वारा प्रमाणित नहीं हैं ये किटवक्तव्य में कहा गया, “यह स्पष्ट किया जाता है कि केवीआईसी अपने उत्पाद के लिए विशेष रूप से हाथ से बने फैब्रिक का इस्तेमाल करता है और इसलिए पॉलीस्टर और पालीप्रोपाइलिन जैसे पदार्थ से बने उत्पाद न तो खादी के हैं न केवीआईसी द्वारा प्रमाणित हैं.”

किट का परीक्षण बाकी
सक्सेना ने कहा कि केवीआईसी ने खादी फैब्रिक से बना अपना पीपीई विकसित किया है जिसका कई चरणों में परीक्षण किया जाना है और अभी तक हमने कोई भी पीपीई किट बाजार में नहीं उतारा है. उन्होंने कहा, “खादी के नाम पर पीपीई किट बेचना अवैध है. इसके अतिरिक्त ऐसे उपकरण से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को खतरा है जो प्रतिदिन कोरोना वायरस से मुकाबला कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि केवीआईसी ऐसी फर्जी कंपनियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है.

वक्तव्य में कहा गया कि दिल्ली स्थित किसी ‘निचिआ कारपोरेशन’ नामक कंपनी द्वारा निर्मित फर्जी पीपीई किट के बारे में केवीआईसी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नारायण को सूचना मिली थी जिन्होंने बताया कि केवीआईसी ने कोई भी पीपीई किट बाजार में नहीं उतारी है और न ही किसी निजी एजेंसी को बेचने का अधिकार दिया है.

ये भी पढ़ें-
Lockdown 3.0: दिल्‍ली में शराब की दुकानें खोलने पर सियासत, BJP ने कही ये बात

शराब की दुकानें खुलने के पहले दिन ही कर्नाटक में 45 करोड़ रुपये की बिक्री

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 11:18 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button