कांग्रेस ने भारत की प्रेस स्वतंत्रता रैंक गिरने पर BJP को घेरा, जावड़ेकर बोले- मीडिया को पूरी आजादी | India to expose the survey that presents a bad picture of press freedom says Prakash Javadekar | nation – News in Hindi


प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, भारत में प्रेस स्वतंत्रता की बुरी तस्वीर पेश करने वाले सर्वेक्षणों का करेंगे भंडाफोड़ (फाइल फोटो)
प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने ट्वीट किया, ‘भारत में मीडिया को पूर्ण स्वतंत्रता है. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर अपने संदेश में आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ‘‘नष्ट करने पर आमादा है.’
जावड़ेकर ने ट्वीट किया, ‘भारत में मीडिया को पूर्ण स्वतंत्रता है. हम जल्द ही उन सर्वेक्षणों का खुलासा करेंगे जिनमें देश में प्रेस की आजादी के बारे में खराब छवि पेश करने की कोशिश की गई है.’ स्वतंत्र पत्रकारिता की पैरवी करने वाले संगठन ‘रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स’ के इस साल जारी हुए वार्षिक विश्लेषण में वैश्विक प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत दो पायदान लुढ़क गया है और इसे 180 देशों में से 142वां स्थान मिला है.
मीडिया में बहुत ताकत होती है लोगों को जानकारी देने की और प्रबोधन करने की। भारत में सबसे अच्छी मीडिया फ्रीडम है। अनेक सर्वे ने भारत को निचा दिखाने की कोशिश की इसका जल्दी पर्दाफाश करेंगे।#WorldPressFreedomDay
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 3, 2020
कांग्रेस ने लगाया चौथे स्तंभ को नष्ट करने का आरोप
वहीं, कांग्रेस ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर अपने संदेश में आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ‘‘नष्ट करने पर आमादा है.’ विपक्षी दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत दो पायदान लुढ़ककर 142वें स्थान पर पहुंचा. जब हम विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाएं तो हमें याद रखना चाहिए कि भाजपा लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ को नष्ट करने पर आमादा है और हमें ऐसा नहीं होने देना चाहिए.’ इसने कहा, ‘हम सभी पत्रकारों से कहना चाहेंगे कि डरो मत.’
India slipped two places in World Press Freedom Index to 142. As we commemorate #WorldPressFreedomDay, we must remember that the BJP is hell bent on destroying this fourth pillar of democracy and we shouldn’t let that happen.
To all the journalists we would say, Daro Mat. pic.twitter.com/JThPf1gTUI
— Congress (@INCIndia) May 3, 2020
नड्डा बोले- कोविड-19 में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई
वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि प्रेस भारत के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और अभिमत को आकार देकर और जागरूकता पैदा कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘इस विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मैं कोविड-19 के विभिन्न पहलुओं के बारे में अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को जागरूक बना रहे हमारे मीडियाकर्मियों को नमन करता हूं.’
ये भी पढ़ें-
हंदवाड़ा मुठभेड़: PM मोदी ने कहा शहीदों की वीरता और बलिदान को भुला नहीं सकते
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 3, 2020, 3:50 PM IST