Uncategorized
ठाकुरदेव मंच सेमरिया में अखंड नवधा रामायण का आयोजन 10 फरवरी को किया गया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कोटा करगिरोड- सेमरिया कोटा-बेलगहना मार्ग पर 15 किमी. की दूरी पर स्थित ठाकुरदेव मंच सेमरिया में अखंड नवधा रामायण का आयोजन 10 फरवरी को किया गया है। आचार्य पं. प्रमोद तिवारी एवं योगंद्र मिश्रा सेमरिया वाले हैं । समापन 20 फरवरी को होगा। कार्यक्रम के संचालक परमेश्वर यादव,अनिल कुमार पोर्ते,नारायण सिंह राज, शैलकुमार सागर,विवेक यादव, आनंद कुमार यादव,दीपक कुमार यादव,अध्यक्ष शिवनारायण जगत, उपाध्यक्ष भुनेश्वर खुसरो, सचिव अनिल कुमार धु्रव कोषाध्यक्ष धामसिंह पोर्ते, उपकोषाध्यक्ष पचकौड़ सिंह जगत, सह सचिव नरेश कुमार यादव एवं समस्त ग्रामवासी सेमरिया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117