देश दुनिया

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट डबल और ब्याज 1 फीसदी करने मांग, 7 करोड़ लोगों को मिलेगी राहत, kisan-credit-card-loan-limit-rupees-3-to-rs-6-lakhs-and-interest-1-percent-farmers-demand-pm-kisan-samman-nidhi-scheme-dlop | business – News in Hindi

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट डबल और ब्याज 1 फीसदी करने की मांग, 7 करोड़ लोगों को मिलेगी राहत

केसीसी में ब्याज एक फीसदी करने की मांग उठने लगी है

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को अब किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा आसान, ये है वजह, आवेदन के दो सप्ताह में बन जाएगा केसीसी, बैंकों को निर्देश

नई दिल्ली. किसान शक्ति संघ के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह ने लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर संकट को देखते हुए को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC-kisan credit card) की लिमिट दोगुनी करके ब्याज कम करने की मांग की है. अभी इसकी लिमिट 3 लाख रुपये और समय पर पैसा चुकाने पर 4 फीसदी ब्याज देना पड़ता है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इसकी लिमिट 6 लाख रुपये हो और ब्याज दर सिर्फ 1 फीसदी. देश में करीब सात करोड़ किसानों के पास केसीसी है, जबकि 14.5 करोड़ किसान परिवार हैं. ऐसे में सरकार अगर कृषि और किसानों के हित में यह कदम उठाती है तो देश के कम से कम आधे किसान संकट से उबर सकते हैं.

कृषि मामलों के जानकार सिंह ने यह भी मांग की है कि किसानों के सभी कर्ज़ों, किश्तों की अदायगी एक साल के लिए सस्पेंड की जाए. सरकार ने केसीसी पर बैंकों से लिए गए सभी अल्पकालिक फसली कर्जों (Agri loan) के भुगतान की तारीख सिर्फ दो माह तक बढ़ाई है. इसे 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई किया गया है. मतलब ये है कि अब किसान 31 मई तक अपने फसल ऋण को बिना किसी बढ़े ब्याज के केवल 4 प्रतिशत प्रति वर्ष के पुराने रेट पर ही भुगतान कर सकते हैं. किसान शक्ति संघ इसे साल भर सस्पेंड करने की मांग कर रहा है.

 KCC, kisan credit card, PM-kisan samman nidhi scheme, farmers, farmers income, Kisan Credit Card Loan Scheme 2020 in India, rate of interest for Kisan Credit Card, benefit of KCC Scheme, process of KCC loan, bank, किसान क्रेडिट कार्ड, केसीसी, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम, किसान, किसानों की आय, भारत में किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना 2020, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज दर, केसीसी योजना का लाभ, केसीसी से लोन लेने की प्रक्रिया, बैंक

देश के करीब सात करोड़ किसानों के पास केसीसी है

केंद्र सरकार किसानों को पहले से ही दे रही बड़ी छूटखेती-किसानी के लिए केसीसी पर लिए गए तीन लाख रुपये तक के लोन की ब्याजदर वैसे तो 9 फीसदी है. लेकिन सरकार इसमें 2 परसेंट की सब्सिडी देती है. इस तरह यह 7 फीसदी पड़ता है. लेकिन समय पर लौटा देने पर 3 फीसदी और छूट मिल जाती है. इस तरह इसकी दर ईमानदार किसानों के लिए मात्र 4 फीसदी रह जाती है. अब इसे एक फीसदी करने की मांग की जा रही है. इस स्कीम का फायदा यह है कि इससे किसानों की साहूकारों पर निर्भरता खत्म हो जाती है. उन्हें खेती के लिए सबसे सस्ता लोन मिलता है.

इसलिए पीएम किसान योजना से जुड़ी केसीसी स्कीम

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-kisan samman nidhi scheme) से जोड़ दिया गया है. चूंकि जिन्हें भी पीएम-किसान स्कीम के तहत 6000 रुपये सालाना मिले हैं उन सभी की रेवेन्यू, आधार और बैंक खाते की डिटेल सरकार के पास है. ऐसे में दोनों स्कीमों को लिंक कर दिया गया है.

 KCC, kisan credit card, PM-kisan samman nidhi scheme, farmers, farmers income, Kisan Credit Card Loan Scheme 2020 in India, rate of interest for Kisan Credit Card, benefit of KCC Scheme, process of KCC loan, bank, किसान क्रेडिट कार्ड, केसीसी, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम, किसान, किसानों की आय, भारत में किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना 2020, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज दर, केसीसी योजना का लाभ, केसीसी से लोन लेने की प्रक्रिया, बैंक

किसान क्रेडिट कार्ड को पीएम किसान स्कीम से जोड़ दिया गया है

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का कहना है कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थी अपने खाते से संबंधित बैंक में जाकर KCC के लिए आवेदन जमा करवाएं, बैंकों के मुख्य प्रबंध निदेशकों को वित्त विभाग द्वारा इस संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं. आवेदन के बाद 14 दिन के भीतर आवेदकों को इसका लाभ मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: क्या है ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ स्कीम जिससे जुड़ गए 12 लाख किसान, जानिए इसके बारे में सबकुछ

सरकार ने कागजों में 100 दिन रोजगार की गारंटी दी, लेकिन काम दिया साल में 51 दिन, ये है मनरेगा का सच

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 29, 2020, 8:36 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button