खास खबरछत्तीसगढ़

जूनियर डॉक्टर के साथ बदतमीजी गाली गलौज और महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने पर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुजॉय मुखर्जी के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत हुई

 

सबका संदेस न्यूज़ –

महामारी के दौरान जहां पूरी दुनिया बीमारी से लड़ने के लिए जद्दोजहद कर रही है वही कवर्धा के जिला चिकित्सालय में पदस्त सिविल सर्जन अपने कारनामो से अपनी खुद की फजीहत कराने में तुले हुए हैं,यहाँ मामला जूनियर डॉक्टर के साथ बदतमीजी गाली गलौज और महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने पर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुजॉय मुखर्जी के अभद्र व्यवहार व तानाशाही रवैया से परेशान होकर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने आज कलेक्ट्रेर को ज्ञापन सौंपा

जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने डॉक्टर मुखर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर मुखर्जी जब से सिविल सर्जन के प्रभार में आए हैं तब से प्रशासन का धाक दिखाते हुए जूनियर डॉक्टर और नर्सों के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करते है।
इस संबंध में महिला डॉक्टर का कहना है कि डॉक्टर मुखर्जी हमारे साथ आए दिन बदसलूकी करते हैं साथ ही कोविड 19 जैसे महामारी के दौरान जूनियर डॉक्टर को बायोमेट्रिक मशीन में थम लगाने के लिए मजबुर करते है,जबकि प्रशासन के दिशा निर्देश में बायोमेट्रिक मशीन पर प्रतिबंध लगाया गया है डॉक्टर्स ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर मुखर्जी की बात नहीं मानने पर वह जिला चिकित्सालय से स्थानान्तर कराने की बात करते हैं।जिससे परेशान होकर इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर कबीरधाम को की गई

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button