देश दुनिया

OYO Rooms भारत में सभी कर्मचारियों की सैलरी में करेगी 25% की कटौती- OYO cuts pay of all employees in India by 25 percent for 4 months | business – News in Hindi

OYO Rooms कर्मचारियों की सैलरी में करेगी 25% की कटौती, कुछ को 4 महीने के लिए छुट्टी पर भेजा

वेतन में 25 फीसदी तक की कटौती का ऐलान

होटल चेन कंपनी ओयो रूम्स (Oyo Rooms) ने भारत में सभी कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसदी की कटौती की घोषणा की है. ओयो के कुछ कर्मचारियों को 4 मई से चार महीने के लिए छुट्टी पर भेजा जाएगा.

नई दिल्ली. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के प्रकोप को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन से होटल इंडस्ट्री की कमर टूट गई है. इसलिए देश की बड़ी होटल चेन कंपनी ओयो रूम्स (Oyo Rooms) ने भारत में सभी कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसदी की कटौती की घोषणा की है. यह कटौती अप्रैल से चार महीने तक की जाएगी. रॉयटर्स के मुताबिक, इसके साथ ही कंपनी ने अपने कुछ कर्मचारियों को लिमिटेड बेनिफिट्स के साथ छुट्टी पर भेज दिया. बता दें कि ओयो ने अमेरिका में मार्च मध्य से अब तक सेल्स, बिजनेस डेवलपमेंट और HR की छंटनी की है. कर्मचारियों को अप्रैल के पहले हफ्ते में नौकरी से हटाया गया था.

25 फीसदी सैलरी में कटौती
ओयो के सीईओ रोहित कपूर ने कर्मचारियों को किए ई-मेल में कहा, कंपनी भारत में कर्मचारियों की सैलरी में 25 फीसदी की कटौती करेगी. सैलरी में कटौती का असर सालाना 5 लाख रुपये से कम कमाने वाले कर्मचारियों पर नहीं होगा. कपूर ने कहा, ओयो के कुछ कर्मचारियों को 4 मई से चार महीने के लिए छुट्टी पर भेजा जाएगा. छुट्टी पर जाने वाले कर्मचारी को मेडिकल इंश्योरेंस और पैटर्नल इंश्योरेंस, स्कूल फीस रिम्बर्समेंट की सुविधा जारी रहेगी. यही नहीं कंपनी है कि अगर कोई अप्रत्याशित मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति किसी कर्मचारी के साथ आती है तो मेडिकल इंश्योरेंस के अलावा भी मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बुरे वक्त में काम आएगा आपका ATM कार्ड! फ्री में सरकार देती है कई सुविधाएंबता दें कि कोरोना से निपटने के लिए पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया था. अब इस लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस संकट के चलते सबसे ज्यादा प्रभाव होटल, ट्रैवल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री पर ही देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के चलते कंपनी की आमदनी और ऑक्यूपेंसी में 50 से 60 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इस वजह से कंपनी की बैलेंस शीट पर दबाव बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें:

Reliance Jio-Facebook डील: जियो ने अब तक इन कंपनियों में खरीदी है हिस्सेदारी

Reliance Jio में हिस्सेदारी खरीदने से Facebook को होगा ये फायदा!

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 22, 2020, 3:43 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button