भारत में फंसे अपने नागरिकों को निकाल रहा ब्रिटेन, भारत में फंसे अपने नागरिकों को निकाल रहा ब्रिटेन, शुरू कीं स्पेशल फ्लाइट्स | British Airways operates repatriation flights from India | nation – News in Hindi


यह विशेष उड़ान सेवा 13 अप्रैल से शुरू हुई और 27 अप्रैल तक जारी रहेगी.
ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) की ये विशेष सेवा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई से चलाई जा रही है. इसके अलावा यह गोवा, अमृतसर, कोलकाता, अहमदाबाद, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम से भी उपलब्ध है.
11 हवाईअड्डों से संचालित हो रही हैं उड़ानें
ब्रिटिश एयरवेज की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि, ‘‘भारत में एयर लाइन देश के 11 हवाई अड्डों से दो सप्ताह की अवधि तक विशेष उड़ानें संचालित कर रही है.’’ यह विशेष सेवा दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई से चलाई जा रही है. इसके अलावा यह गोवा, अमृतसर, कोलकाता, अहमदाबाद, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम से भी उपलब्ध है.
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से देशव्यापी बंद लागू है. देश में अब तक 18,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और करीब 590 लोगों की मौत हो चुकी है. इस अवधि में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें रद्द हैं. हालांकि जरूरी सामग्री और चिकित्सीय उपकरण के साथ मालवाहक विमान उड़ान भर रहे हैं.यूएई भी अपने नागरिकों को ले जाएगा स्वदेश
इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी घोषणा की थी कि वह भारत में फंसे अपने नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए विशेष उड़ानें परिचालित करेगा. भारत में कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन (बंद) लागू किया गया है. इसके चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानन सेवाओं पर तीन मई तक रोक है.
खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार शारजाह की एयर अरबिया मुंबई, दिल्ली, कोच्चि और हैदराबाद से इन उड़ानों का परिचालन करेगी. खबर के मुताबिक दिल्ली और मुंबई से यह विशेष उड़ानें सोमवार को जबकि कोच्चि और हैदराबाद से मंगलवार को चलेंगी.
पूरे दक्षिण एशिया में फंसे हैं ब्रिटिश लोग
दक्षिण एशिया में लॉकडाउन के चलते फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ब्रिटिश सरकार ने 31 और चार्टर विमान संचालित करने की घोषणा की थी. जिसके जरिए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 7000 ब्रिटिश नागरिकों के वापस स्वदेश लाया जाएगा. ये उड़ानें 13 अप्रैल से शुरू हो गई हैं और 27 अप्रैल तक जारी रहेंगी. इनमें भारत के लिए 17, पाकिस्तान के लिए 10 और बांग्लादेश के लिए चार उड़ानें शामिल हैं. विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय ने बताया था कि इस क्षेत्र से 31 और चार्टर उड़ानों की घोषणा किये जाने के बाद भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश से 7000 और लोग स्वदेश लौट पायेंगे.
ये भी पढ़ें-
मजदूरों को भेजने के लिए CM उद्धव ने लिखा PM को पत्र, कहा- गाइडलाइन जारी करें
केंद्र का राज्यों को निर्देश- सुनिश्चित करें रमजान में मस्जिदों में भीड़ न हो
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 11:31 PM IST