छत्तीसगढ़

युवा व्यापारियों को मिली चेंम्बर की बड़ी जवाबदारी

*युवा व्यापारियों को मिली चेंम्बर की बड़ी जवाबदारी*

छत्तीसगढ़ चेंम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर परवानी जी, प्रदेश कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं कवर्धा प्रभारी श्री राजेन्द्र जग्गी जी की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने कवर्धा चेंम्बर ऑफ कॉमर्स की जिला इकाई की घोषणा की ।
जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने कहा कि चेंम्बर की समिति में वरिष्ठों के अनुभव और युवाओं की ऊर्जा का बेहतर तालमेल रखा गया है सक्रिय युवा व्यापारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है आगे टीम का विस्तार किया जाएगा तहसील स्तर तक इकाई का गठन किया जाएगा ।।
जिले में चेंम्बर की नई इकाई में संरक्षक के रूप में पूर्व अध्यक्ष श्री महावीर जैन एवं निर्मल माहेश्वरी को रखा गया है।
चेंम्बर के चेयरमैन के रूप में कुलवंत सिंह सलूजा एवं राजा पात्रो को स्थान दिया गया है वहीं सलाहकार मंडल के रूप में गौतम श्री श्रीमाल, त्रिलोक सिंह मुटरेजा, राधेश्याम शर्मा एवं अनिल दानी को रखा गया ।
चेंम्बर के महामंत्री पद की जवाबदारी वनीत सिंह सलूजा को दी गई है और कोषाध्यक्ष द्वारिका गुप्ता को बनाया गया है।
उपाध्यक्ष पद के लिए राकेश दोशी एवं प्रभु राजपुरोहित , मंत्री पद के लिए मनोज ठाकुर, अविनाश तिवारी एवं नवदीप सिंह चावला (सोनू) एवं मीडिया प्रभारी संजय तिवारी को बनाया गया है ।
कवर्धा जिले को अलग अलग जोन में विभाजित कर उनके प्रभारी नियुक्त किये गए है जिसमें कवर्धा जोन के लिए अजय लुनिया, पिपरिया जोन के लिए अनिल दानी, पंडरिया जोन के लिए अमित बरड़िया, पांडातराई जोन के लिए द्वारिका गुप्ता, लोहारा जोन के लिए अविनाश तिवारी को जवाबदारी दी गई है।
अनुशासन समिति में भजनजीत खुराना, अजय लुनिया, सूर्यप्रकाश केसरी और अमित बरड़िया को रखा गया है।
अतिरिक्त प्रभार (थोक बाजार, चेंम्बर भवन, शासकीय विभाग सम्बंधित) के लिए दिनेश जैन, अतुल देशलहरा, सलीम हिंगोरा, संजय सलूजा, अजय लुनिया, अमित बरड़िया, सोनू चावला, संजय गुप्ता, सूर्यप्रकाश केसरी एवं प्रभु राजपुरोहित को रखा गया है।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सूर्यप्रकाश केसरी, धनंजय गुप्ता, संजय सलूजा, भागीरथी सिन्हा, अमित शर्मा, अकरम खान, संजय गुप्ता, गोपी कृष्ण गुप्ता, शोभाराम साहू, अजित पात्रो को रखा गया है ।
चेंम्बर की नई ऊर्जावान टीम की घोषणा से जिले के व्यापारियों ने खुशी जताई है एवं नई टीम को व्यापार हित में काम करते हुए चेंम्बर को मजबूती प्रदान करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की है।

Related Articles

Back to top button