Uncategorized
कोंडागांव: 11 फरवरी से 20 फरवरी तक चलेगा ‘वजन त्यौहार‘

कोण्डागांव । जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वजन त्यौहार का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस क्रम में दिनांक 11 फरवरी से 20 फरवरी 2019 तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्र में वजन त्यौहार का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षको को निर्देशित किया गया है कि वजन त्यौहार के संबंध में व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार एवं कोटवार के माध्यम से मुनादी करवाने के अलावा मितानिन महिला स्व-सहायता समूह का सहयोग अवश्य रुप से लिया जाये। इसके अलावा इस अभियान में सहयोगी अन्य विभाग जैसे स्वास्थ्य, पंचायत, कृषि एवं शिक्षा विभाग को भी शामिल किया जायेगा। वजन त्यौहार क्लस्टर में आयोजित होंगे इस मौके पर वजन के साथ-साथ ऊंचाई, बौनापन, दुबलापन,निःशक्त एवं दिव्यांग बच्चों का भी पहचान किया जायेगा। वजन त्यौहार के समय निरीक्षण हेतु जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी भी नियुक्त होंगे।