डॉक्टर साहब नशे में डांस कर रहे हैं लोग परेशान मामला थाना पहुंचा
डॉक्टर साहब नशे में डांस कर रहे हैं लोग परेशान मामला थाना पहुंचा( पखांजूर) सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
पखांजुर गौतम हॉस्पिटल फिर एक बार सुर्खियों में एक ओर जहां कोरोना के योद्धा माने जाने वाले स्वस्थ विभाग के लोगो का पूरी दुनिया सम्मान कर रही है।
वही दूसरी ओर पखांजुर के गौतम हॉस्पिटल के डॉक्टर ने अपने पेशे की मर्यादा भूल कर किया ऐसा कारनामा की पूरे मोहल्ले के लोगो को करनी पड़ी पुलिस से शिकायत
मोहल्ले वाशियो का कहना है कि शराब पीकर डॉ अपने घर के आंगन में कपड़े उतार कर डांस कर रहे है ।हल्ला इतना हो रहा है कि आसपास के लोगो को तक परेशानी हो रही थी जिस पर मोहल्ले वाशियो द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई ।
पखांजुर पुलिस कार्यवाही करते हुए तत्काल गौतम हॉस्पिटल के डॉ को थाने ले जाया गया, जिसपर पखांजुर थाना प्रभारी का कहना है कि शराब के नशे में हल्ला करने की शिकायत पर गौतम हॉस्पिटल के डॉ को थाने में लाया गया फ़िलहाल मुलायजा के लिये भेजा गया जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100