health ministry says 170 districts in range of covid 19 hotspots categorised in 3 zones | nation – News in Hindi
देश में कोरोना संक्रमण को रोकने का हो रहा है प्रयास.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के अनुसार 207 जिले नॉन-हॉटस्पॉट श्रेणी में हैं. लेकिन इन जिलों से भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इसके अलावा ग्रीन जोन भी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के अनुसार 207 जिले नॉन-हॉटस्पॉट श्रेणी में हैं. लेकिन इन जिलों से भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इसके अलावा ग्रीन जोन भी है.
Cabinet Secy held a video conference today with all Chief Secretaries, DGPs, Health Secretaries, Collectors, SPs, Municipal Commissioners & CMOs where hotspots was discussed&orientation on field level implementation of containment strategy was given: Jt Secy, Ministry of Health https://t.co/3X0sJAHxNa
— ANI (@ANI) April 15, 2020
लव अग्रवाल के अनुसार बुधवार को कैबिनेट सचिव ने देश के हॉटस्पाट वाले सभी राज्यों और जिलों के प्रमुख सचिव, डीजीपी, स्वास्थ्य सचिव, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. इस दौरान सभी को जमीनी स्तर पर रणनीति अपनाने का निर्देश दिया गया.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 15, 2020, 5:10 PM IST