छत्तीसगढ़

पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायतों में जाकर मितानी नो का किया गया सम्मान Mitani No was respected by visiting the Gram Panchayats of Pandariya Vidhan Sabha

पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायतों में जाकर मितानी नो का किया गया सम्मान

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी ने आज मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनो को श्रीफल साल डायरी पेन देकर सम्मान दिया

कुंडा प्रदीप रजक छतीसगढ़

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी ने आज अपने पंडरिया विधानसभा के 600 मितानी न और 40 ट्रेन रो का अनेकों गांव गांव जाकर मिता नी नो का श्रीफल साल पेन डायरी देकर उनका सम्मान किया छत्तीसगढ़ राज्य देश का ऐसा पहला राज्य है जहां मितानिन कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसे भारत सरकार ने उसी तर्ज पर अमल करते हुए नियुक्ति दिया है चंद्रवंशी ने संबोधित करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही है उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिनो को जाता है मितानिन के द्वारा ही निस्वार्थ सेवा और मेहनत करके फल स्वरुप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का पूरे देश एवं प्रदेश में सबसे शानदार उदाहरण है उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को टीका लगाने से लेकर गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना अस्पताल ले जाना जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से करते हैं जैसी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने का काम मीता नी नो के द्वारा के किया जाता है आगे चंद्रवंशी ने कहा छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जहां मितानिन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है इससे तर्ज पर इसका अनुसरण करते हुए भारत सरकार ने आशा की मूर्ति की है जिसके कारण मितानिन कार्यक्रम को देशभर में आशा के नाम से भी जाना जाता है इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य दिनेश कोसरिया जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राधेलाल भास्कर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गौतम शर्मा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खोवा राम भास्कर उत्तरा दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष रोमी खनूजा इंटक उपाध्यक्ष गिरीश चंद्राकर सरपंच जेठू राम सरपंच प्रतिनिधि खमरिया शिव गुप्ता चंद्रभान टंडन संतोष चंद्राकर परसु साधु कोठारी रमेश मेरा वी भाई जनपद सदस्य मनीराम साहू सरपंच अमन दिलदार खान सरपंच एवं ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button