देश दुनिया

COVID-19: देश के 15 राज्यों के 25 जिलों में 14 दिन से नहीं आया कोई नया केस | nation – News in Hindi

कोरोना वायरस: देश के 15 राज्यों के इन 25 जिलों में 14 दिन से नहीं आया कोई नया केस

अब तक 980 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान जिला स्तर पर किये गये प्रयासों का परिणाम मिलना शुरू हो गया है.

नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 905 नये मामले सामने आये हैं और इस अवधि में 51 मरीजों की मौत हो गयी. देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 9,352 हो गयी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 308 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक 980 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. इनमें पिछले 24 घंटों में स्वस्थ होने वाले 141 मरीज भी शामिल हैं.

लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान जिला स्तर पर किये गये प्रयासों का परिणाम मिलना शुरू हो गया है. लव अग्रवाल ने कहा कि इसी का नतीजा है कि संक्रमण से प्रभावित देश के 15 राज्यों के 25 जिलों में पिछले 14 दिनों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.

इन जिलों में नहीं आया कोई केस
अग्रवाल ने कहा कि इन जिलों में महाराष्ट्र का गोंडिया, छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव, दुर्ग और बिलासपुर, केरल में वायनाड और कोट्टयम, कर्नाटक के दवनगिरि, कोडगु, तुमकुर, उडुपी, गोवा का साउथ गोवा, मणिपुर में इंफाल पश्चिम, जम्मू-कश्मीर के राजौरी, मिजोरम के आईजोल पश्चिम, पुडुचेरी के माहे, पंजाब का एसबीएसनगर, राजस्थान का प्रतापगढ़, हरियाणा का पानीपत, रोहतक, सिरसा, उत्तराखंड का पौड़ी गढ़वाल, भंड्रादरी काठगोदाम और बिहार में पटना, नालंदा एवं मुंगेर जिले शामिल हैं.जरूरी चीजों की आपूर्ति बाधित न होने के दिए गए निर्देश
संवाददाता सम्मेलन में गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मालवाहक वाहनों की आवाजाही अबाध बनाने को कहा है. साथ ही मंत्रालय ने आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी औद्योगिक इकाईयों और लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म श्रेणी के उद्यमों को भी सुचारू बनाये रखने के उपाय करने को कहा है.

इस दौरान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के लिए अब तक 2,06,213 परीक्षण किये जा चुके हैं. इनमें पिछले 24 घंटों के दौरान 156 सरकारी प्रयोगशालाओं में किये गये 14,855 परीक्षण और निजी क्षेत्र की 69 प्रयोगशालाओं में किये गये 1913 परीक्षण भी शामिल हैं.

15 अप्रैल तक आएगी चीन से आने वाली खेप
गंगाखेड़कर ने देश में पर्याप्त परीक्षण सुविधायें उपलब्ध होने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हमारे पास अगले छह सप्ताह तक परीक्षण करने के पर्याप्त भंडार मौजूद हैं.’’ कोरोना के परीक्षण की त्वरित जांच करने वाली किट की चीन से आपूर्ति के सवाल पर उन्होंने बताया कि जांच किट की पहली खेप चीन से 15 अप्रैल को पहुंचने की संभावना है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें :-

सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र- गरीबों को सितंबर तक मुफ्त अनाज दे सरकार

दुनिया को आखिर कब तक मिल पाएगी कोरोना की दवा?

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 13, 2020, 6:50 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button