छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत बुंदेला में बुजुर्ग महिला चौरमती के घर बिजली तार से शार्ट सर्किट से घर में लगी आग।Fire broke out in the house of elderly woman Chowramati in village panchayat Bundela due to short circuit of electric wire.

ग्राम पंचायत बुंदेला में बुजुर्ग महिला चौरमती के घर बिजली तार से शार्ट सर्किट से घर में लगी आग।

संदूक के अंदर रखे खेत के पर्ची आधार कार्ड व स्टांप पेपर व 98000 हजार नगद पांच पांच सौ के नोट जलकर ख़ाख हो गया

 

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/नवागढ़ ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बुंदेला में बुजुर्ग महिला चौरमती के घर लाइन कि तार में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गया आग लगने से घर के सभी सामान व घर पूरी तरह जलकर खाख हो गया घर में रखे संदूक के अंदर रखे खेत के पर्ची आधार कार्ड व स्टांप पेपर व 98000 हजार नगद पांच पांच सौ के नोट जलकर ख़ाख हो गया शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगा तो उस समय महिला घर से बाहर थी घर के पास रहने वाले पड़ोसी को आग की जानकारी होते ही आग बुझाया गया व युवा जनता भारत के संगठन के अध्यक्ष टोशन मीरी उपाध्यक्ष सुनील जोशी सचिव निरंजन चेलक सहायक सचिव सलीम घृतलहरे ने बुजुर्ग महिला की मदद की और मारो चौकी ले जाकर एफ आई आर दर्ज कराया गया व बुजुर्ग महिला के घर में आगजनी में लगभग 3 लाख की नुकसान की आशंका जताया जा रहा है चौरमती ने एक एक रुपया कर जमा कर पैसा इकट्ठा किया था ताकि बुढ़ापे में पैसा काम आये वो भी जलकर खाख़ हो गया बुजुर्ग महिला चौरमती शासन प्रशासन से मुआवजा के मांग कर रही है ।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button