देश दुनिया
तेज़ रफ़्तार कार ने बच्चे को चपेट में लिया बच्चे दर्दनाक मौत

डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश / जालौन / सड़क के किनारे से जा रहे बाबा और नाती को तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार ने जोरदार ठोकर मार दी, ठोकर लगने से 4 वर्षीय नाती की मौके पर ही मौत हो गई, ठोकर मरने के बाद तेज़ रफ़्तार कार मौके से फरार हो गई, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस ने नाती के शव को अस्पताल पहुंचाया, मामला जनपद के कुठोंद थाना क्षेत्र का है, पुलिस ने नजदीकी थाने और सीमावर्ती जिले के थानों को गाड़ी के बारे में दी जानकारी देते हुए पतासाजी में जुट गई है, घटना की सूचना मिलते ही ग़ाव में मातम पसर गया है !