छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पीएम केयर्स फंड में सेल के कार्मिकों भी देंगे एक एक दिन का वेतन

भिलाई। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी महारत्न, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने पीएम केयर्स फंड में 30 करोड़ रुपये का योगदान करके कोरोना बीमारी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान किया है। ऐसे समय में, जब पूरा देश इस आपात स्थिति से निपट रहा है, सेल कार्मिकों ने भी मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है और अपनी एक दिन की सैलरी, जो करीब 9 करोड़ रुपये की राशि के बराबर होगी, योगदान दिया है। सेल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा, यह कोरोना वायरस के आपातकाल से निपटने की लड़ाई में कंपनी और उसके कार्मिकों का योगदान है। हम हर संभव तरीके से राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित और प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही, हम इस आपातकालीन चिकित्सा स्थिति से लडऩे के लिए संबंधित राज्य सरकारों के स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं को न केवल मुहैया कराया है बल्कि उसमें वृद्धि भी की है। इस लॉकडाउन के दौरान, कंपनी ने उत्पादन में कटौती के बावजूद, आवश्यक निवारक और सुरक्षा उपायों को अपनाने के बाद, अपने जरूरी संयंत्रों और उपकरणों को न्यूनतम मैनपावर के साथ चालू रखा है। कंपनी ने आईसीयू बेड, आइसोलेशन बेड, क्वारन्टीन सुविधाएं, बड़ी मात्रा में सैनिटाइजर, पीपीई, मास्क आदि सहित कई चिकित्सा सुविधाएं अपने अस्पतालों और अपने संयंत्रों और इकाइयों में कार्यस्थलों पर उपलब्ध कराई हैं।

Related Articles

Back to top button