छत्तीसगढ़
आल इंडिया ब्राह्मण संगठन का होली मिलन एंव रामायण-पाठ सम्पन्न हुआ
सबका संदेश/कोंडागाँव । दिनांक 15/03/2020 दिन रविवार को आल इंडिया ब्राह्मण संगठन कोंडागांव महिला मण्डल का होली मिलन तथा रामायण -पाठ का आयोजन संपन्न हुआ । रामायण पाठ किया गया और कोरोना रूपी राक्षस के अंत के लिए भगवान श्रीराम जी से प्रार्थना की गई। आल इंडिया ब्राह्मण संगठन कोण्डागाँव जिलाध्यक्ष रश्मि विपिन अग्निहोत्री ने अबीर तिलक लगाकर सभी को होली पर्व की बधाई प्रेषित की। श्रीमती कृष्णा द्विवेदी, श्रीमती उर्मिला अग्निहोत्री, श्रीमती मीना अग्निहोत्री, प्रेमलता दुबे, श्रीमती सुनीता अग्निहोत्री, श्रीमती संगीता अग्निहोत्री, श्रीमती मधु अग्निहोत्री, श्रीमती शोभना अग्निहोत्री, श्रीमती रानू अग्निहोत्री, श्रीमती वंशिका अग्निहोत्री, श्रीमती रिंकी तिवारी एवं अन्य महिला मण्डल इस अवसर पर सम्मिलित रहे ।