नए ट्रांसफार्मर लगने से क्षेत्र के लोगों को बिजली के समस्याओं से मिलेगी निजात -जयप्रकाश यादव
*पार्षद जय प्रकाश यादव के अथक प्रयासों से नए ट्रांसफार्मर का शुभारंभ*
भिलाई- लम्बे अरसे से जनता की माँग पर लोकप्रिय पार्षद जय प्रकाश यादव के संघर्ष एवं सतत प्रयासों परिणीति से नेहरू नगर पश्चिम (नगर निगम पानी टँकी, जोन कार्यालय के बाजू में) में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिसका उद्घाटन वार्ड पार्षद जयप्रकाश यादव के कर कमलों द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वी. एन. पांडेय जी (समाजसेवी) ने की।वैदिक मंत्रों से विधिविधान से पंडित आचार्य कान्हा जी महाराज ने पंडितो की पूरी टीम के साथ वैदिक रीति से शुभारंभ किया।गौरतलब हैं कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा बिजली के वोल्टेज फलक्चवेशन ,बिजली समस्या,स्पार्किंग ,घण्टो-घण्टो बिजली बंद होने जैसे ज्वलन्त समस्याओं के निदान हेतु नवीन ट्रांसफार्मर लगाने की पुरजोर मांग पार्षद से की गई थी । समस्या को ध्यान रखते हुए पार्षद द्वारा क्षेत्रवासियों के सहयोग से नए ट्रांसफार्मर की सौगात दी गयी।
पार्षद जय प्रकाश यादव ने कहा कि वार्ड की मूलभूत सुविधाओं के लिए वार्डवासियों के हित मे मेरा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा ।
समाजसेवी वी. एन. पांडेय ने कहा कि हम सभी ने पार्षद जय प्रकाश यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर निदान हेतु संघर्ष किया तभी आज हम सफल हो सके है।इससे क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।
ट्रान्सफर हेतु शैलेन्द्र कुमार शुक्ला अध्यक्ष सीएसपीडीसीएल का विशेष योगदान रहा ।
इस अवसर पर पार्षद जय प्रकाश यादव,समाजसेवी वी एन पांडेय,उमेश चितलांगिया,सुषमा झाम्ब,वी के वैद्य, श्रीमती श्रीवास,सहायक अभियंता टी एन बीजू ,सब इंजीनियर अजय सिंह,धनेश्वरी श्रीवास,दीपक बंजारे,राजेश उइके,विनीत भौतिक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।