कलेक्टर के मेन हाल कवर्धा में आज प्राकृतिक फूलो से बना होली का गुलाल समुह के द्वारा उपलब्ध है।

कलेक्टर के मेन हाल कवर्धा में आज प्राकृतिक फूलो से बना होली का गुलाल समुह के द्वारा उपलब्ध है।
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-आज के समय लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व सतर्क होने लगे है ,तो ऐसे समय मे होली का त्योहार जो रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे से मिलते है ,हम जिसको अच्छे से नही जानते पहचानते उनको भी होली में रंग लगाकर उनसे पहचान गहरी करते है,अब ऐसे में गुलाल रँग जो लगाया जाता है वो महत्वपूर्ण हो जाता है। उसकी क्वालिटी को लेकर कई लोगो को एलर्जी व बीमारी तक हो जाती है “सबका संदेश न्यूज़ सम्पादक अभिताब नामदेव ने” खुद ही
जाकर वहा गुलाल की क्वालटी देखकर खरीदी की एवम परिसर में उपस्थित कर्मचारी गण भी गुलाल को खरीद रहे है व बाहरी लोग भी खरीदने आ रहे है। बड़ा ही खुशबूदार है।
आज लोग जहा नए-नए बीमारियों से बचने का उपाय खोज रहे है।
ऐसे में बचाव का विकल्प के रूप में जय गंगा मैया महिला समूह द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल की बिक्री कलेक्टर परिसर कवर्धा में की जा रही है। जिसको मंदिरो में चढे हुए शुद्ध फूलो द्वारा निर्मित किया गया है। तीन पैकेट का डिब्बा बनाकर 99 रुपये की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100