Uncategorized
सिविलियन पर शिक्षकों ने बाटी मिठाईया

सबका संदेश न्यूज़ कबीरधाम
संविलियन को घोषणा पर जताया हर्ष, जिले के शिक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया तथा उनकी इस मांग के पूर्ण होने पर आभार जताया है।तामेश गजेंद्र जिला संयोजक , विद्यासागर यदु, जयकिशन शर्मा , छोटूराम कुर्रे, मिथलेश वर्मा राहुल मिश्रा , नागेश्वर भारती, धनीराम साहू, जयप्रकाश वर्मा, गुलमोहर वर्मा सहित सभी शिक्षाकर्मियों में खुशी की लहर है। स्कूलों में मिठाई बांटे।
खबरों के लिए 9425569117