खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

क्या देवेन्द्र की प्रसिद्धि से डर गए विधायक वोरा के ख़ास समर्थक दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल

दुर्ग / सबका संदेश /  जैसा की सभी जानते है कि दुर्ग निगम में कांग्रेस को पुरे 20 सालो बाद सहर की कमान मिली, ऐसे में दुर्ग कांग्रेस के सर्वेसर्वा दुर्ग विधायक अरुण वोरा के कट्टर समर्थक धीरज बाकलीवाल जो दुर्ग कांग्रेस के नए चेहरे होने के बाद भी निगम के महापौर के पद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन जैन , अब्दुल गनी  , राजकुमार नारायणी को दरकिनार करते हुए महापौर का ताज पहनाया गया ! धीरज बाकलीवाल के महापौर बनते ही दुर्ग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक प्रकार से अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे लेकिन बगावत करने की हिम्मत नहीं जुटा सके !

दुर्ग के सभी कांग्रेसीयों को यह बात अच्छे से मालूम है कि अगर दुर्ग कांग्रेस की राजनीती करनी है तो वोरा बंगले से नाराजगी नहीं ली जा सकती ! जबसे दुर्ग निगम में धीरज बाकलीवाल ने सत्ता संभाली तब से ही दुर्ग निगम के छोटे बड़े हर कार्य का श्रेय निगम प्रशासन की ओर से विधायक वोरा देने का चलन सा होता जा रहा है ! दुर्ग में इतनी बड़ी जीत होने के बाद भी दुर्ग कांग्रेस के कार्यकर्ता पोस्टर वार में हमेशा से भिलाई कांग्रेस से पीछे रहे है, हमेशा से भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थक पोस्टर वार में कही आगे निकल जाते दिखाई देते है, जैसा कि कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ मुखिया भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बधाई के होडिंग दुर्ग शहर में जितने दुर्ग कांग्रेस के विधायक एवं समर्थको के नहीं लगे उससे कही ज्यादा तो भिलाई विधायक एवं महापौर और उनके समर्थको द्वारा लगाये दिए गए ! ये तो बात मुख्यमंत्री के बधाई की बात थी इसलिए बात आई गयी हो गयी, लेकिन कुछ दिनों पहले भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के जन्मदिन का पोस्टर जब पुरे दुर्ग में लगा तो दुर्ग निगम का अतिक्रमण विभाग अचानक से सक्रीय हुआ और तुरंत विधायक देवेन्द्र के बधाई सन्देश के फोटो, बैनर को निकाल दिया गया, और इसका कारण बताया गया अवैध रूप से बिजली के खम्बो आदि जगहों पर बिना अनुमति के लगे पोस्टरों को निकाला गया और यह निगम की एक सामान्य प्रक्रिया है !.

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी कांग्रेस के विधायक को बधाई देने वाले बैनर को इस तरह से निकलना आम जनता को पच नहीं रहा है क्योकि आज भी दुर्ग के ऐसे कई बिजली खम्बे है जहा विज्ञापन के बेनर लगे हुए है किन्तु इस पर दुर्ग निगम प्रशासन मौन क्यों है ?

कुछ ऐसे सवाल जिसको लेकर दुर्ग की जनता के बीच चर्चा का बाज़ार गर्म है :-

  • क्या निगम अधिकारी सामान्य प्रक्रिया के तहत बिजली के खम्बो से विधायक देवेन्द्र यादव के बधाई सन्देश का बेनर निकाले है, अगर सामान्य प्रक्रिया के तहत निकाले गए है तो सिर्फ विधायक के पोस्टर ही क्यों निकले गए, जबकि वर्तमान में ऐसे कई स्थान है जहाँ अवैध रूप से विज्ञापन आदि के पोस्टर लगे हुए अभी भी दिखाई दे रहे है उन पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही निगम प्रशासन ?
  • क्या अब आने वाले समय में दुर्ग कांग्रेस द्वारा अगर विधायक वोरा , महापौर बाकलीवाल , सभापति राजेश यादव या अन्य नेताओ के पोस्टर अगर अवैध रूप से लगेंगे तो निगम प्रशासन उन्हें जब्त कर कार्यवाही करने तत्पर रहेगी ?
  • क्या निगम का अतिक्रमण विभाग बिना अधिकारी व महापौर की अनुमति के कांग्रेसी विधायक देवेन्द्र यादव के पोस्टर व बैनर निकाल लिए ?
  • क्या अवैध पोस्टर बैनर जिनकी संख्या लगभग 250 से 300 के करीब थी उसकी सुपुर्दगी करते समय नियमानुसार शुल्क वसूला गया या बिना शुल्क के ही सारे पोस्टर वापस कर दिए गए ?
  • क्या भिलाई निगम भी भविष्य में ऐसी कोई कार्यवाही करेगी दुर्ग विधायक के समर्थको द्वारा लगे बैनर पोस्टर पर या मौन रहेगी ?

Related Articles

Back to top button