खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का आज होगा भिलाई आगमन एसएमएस तीन के तीसरे कन्वर्टर का करेंगे उद्घाटन

भिलार्ई। भारत सरकार के पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान 20 फरवरी, को प्रवास पर इस्पात नगरी भिलाई पधारेंगे। उनके साथ सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी एवं सेल के शीर्ष अधिकारीगण भी आयेंगे। नई दिल्ली से रायपुर विमानतल पहुँचने पर सेल के निदेशक प्रोजेक्ट्स व बिजनेस प्लानिंग एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता  केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान का स्वागत करेंगे। भिलाई निवास पहुँचने पर उनको सीआईएसएफ  द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा। इस दौरान मंत्री भिलाई निवास परिसर में वृक्षारोपण करेंगे।

श्री  प्रधान भिलाई निवास से संयंत्र भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगे। संयंत्र भ्रमण की कड़ी में सर्वप्रथमवे संयंत्र परिसर के अंदर स्थित सेफ्टी एक्सीलेंस सेन्टर से संयंत्र भ्रमण प्रारंभ करेंगे। उसके बाद वे संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, यूनिवर्सल रेल मिल तथा रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में इस्पात निर्माण प्रौद्योगिकी एवं प्रक्रिया का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही एसएमएस-3 के तीसरे कन्वर्टर का उद्घाटन भी माननीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा किया जायेगा।

संयंत्र भ्रमण के पश्चात् मंत्री इस्पात भवन के सीईओ सभागार में संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन की बैठक लेंगे। इस दौरान उनके सम्मुख बीएसपी के ओवरव्यू पर प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा। इसके अलावा धर्मेन्द्र प्रधान सीईओ के लघु सभागार में यूनियन प्रतिनिधियों एवं ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद श्री प्रधान सीईओ सभागार में एमएसएमई के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग लेंगे।

वहीं इस्पात मंत्री श्री प्रधान अपने भिलाई प्रवास की कड़ी में 21 फरवरी को संयंत्र की खनिज नगरी राजहरा पहुँचेंगे। राजहरा में सप्तगिरि परिसर में वृक्षारोपण करेंगे। तत्पश्चात् राजहरा खदान का भ्रमण करेंगे और ओर-बेनेफिसिएशन प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त माइंस में चल रहे सीएसआर कार्यों की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही माइंस के श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

Related Articles

Back to top button