छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत लतमरा व देवकट्टा में तालुका विधिक सेवा समिति ने लगाई चौपाल, घरेलू हिंसा से कराया अवगत

ग्राम पंचायत लतमरा व देवकट्टा में तालुका विधिक सेवा समिति ने लगाई चौपाल, घरेलू हिंसा से कराया अवगत

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीमती विभा पांडे (अपर जिला सत्र न्यायाधीश डोंगरगढ़) के मार्गदर्शन में पैरालीगल वॉलिंटियर राकेश कुमार साहू के द्वारा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन डोंगरगढ विकासखंड के ग्राम

 

 

लतमरा व देवकट्टा में किया गया गांव के चौराहे में बैठकर महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी दी गई। गांव की महिलाओं एवं पुरुषों को कानूनी योजनाओं से अवगत कराते हुए श्री साहू ने बताया कि तालुका विधिक सेवा समिति का कार्य ऐसे व्यक्ति जो

 

 

निर्धन असहाय हैं जिनका प्रकरण न्यायालय में लंबित है और स्वयं के खर्च से अधिवक्ता नियुक्त करने में सक्षम नहीं है ऐसे निर्धन असहाय व्यक्ति के लिए नि:शुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है जिसके अंतर्गत अधिवक्ता की फीस शासन वाहन करती है।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button