कोंडागांव: घायलों को बचाना छोड़ पूरा गांव लग गया दूध की लूट में


कोंडागांव। कोंडागांव से नारायणपुर जाने वाले मार्ग के जोनदरा पदर गांव के चौराहे पर आज एक अनोखा हादसा देखने को मिला । दरअसल मंगलवार की शाम नारायपुर जाने के मार्ग पर एक दुध से भरे टैंकर और एक ट्रैक्टर की आमने सामने से टक्कर हो गईं । टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर पलट गया। हादसे से वाहन चालक को हल्की चोटें आई ओर ट्रेक्टर पर सवार लोगो को भी हल्की चोट लगी कोई भी गंभीर रूप से घायल नही हुआ, हैरानी की बात ये है कि हादसे की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण घायलो कि मदद करने के बजाय दूध के टेंकर मे से गिर रहे दूध को लूटने में लगे रहे। धीरे-धीरे पूरा गांव बर्तन, बॉटल, झिल्ली, कटोरा, बाल्टी लेकर दूध लूटने आ गए। जिसे जो मिला उसमें दूध भरकर ले जाने में लगा रहा । मौके पर पुलिस भी पहुच चुकी थी पर वो भी ग्रामीणों को इस दूध को लूटने से नही रोक सकी । यह दूध का टेंकर नारायपुर की ओर से दूध लेकर जगदलपुर की ओर जाने के लिए निकला था और ये हादसा हो गया ।
सबका संदेस ब्यूरो कोंडागांव 9425598008



