छत्तीसगढ़
रोड मरम्मत कार्य हेतु बीके-27 रेल अंडरब्रिज (LHS) बंद रहेगी |

रोड मरम्मत कार्य हेतु बीके-27 रेल अंडरब्रिज (LHS) बंद रहेगी |
छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट/:- 05 दिसम्बर 2025/ रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बेलगहना-टेंगनमाड़ा स्टेशनों के मध्य किमी. 774/31-33 पर स्थित LHS नं बीके-27 (रेल अंडरब्रिज) को दिनांक 10 दिसम्बर 2025 से 24 जनवरी 2026 तक आवश्यक रोड मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।
उक्त LHS (रेल अंडरब्रिज) पर रोड मरम्मत कार्य के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था टेंगनमाड़ा-खोंगसरा स्टेशनों के मध्य किमी. 781/10-12 पर स्थित LHS बीके-29 (रेल अंडरब्रिज) से उपलब्ध है।
रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है।



