छत्तीसगढ़

कथाव्यास राधेश्याम प्रभुजी कार्तिक मास में विशेष साधुसंग कार्यक्रम।

कथाव्यास राधेश्याम प्रभुजी कार्तिक मास में विशेष साधुसंग कार्यक्रम।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
🍁 आमंत्रण 🍁
हरे कृष्ण, बड़े हर्ष के साथ आप सब को सूचित किया जाता है की हमारे इस्कॉन बिलासपुर प्रचार केंद्र में प्रथम बार श्रीमान राधेश्याम प्रभुजी का आगमन हो रहा है जो कि इस्कॉन के सुप्रसिद्ध प्रचारक हैं और उनके श्रीमुख से हरिकथा श्रवण का सुअवसर हमें प्राप्त होगा, अतः सभी भक्तों को अनुरोध हे कि सभी भक्त यथा समय उपस्थित होकर उनकी कृपा प्राप्त करें।

🍁 कथाव्यास 🍁
🎤 श्रीमान राधेश्याम प्रभुजी।
(M Tech. IIT Bombay, अध्यक्ष इस्कॉन पुणे)
📆 दिनांक एवं समय :-

7 अक्टूबर मंगलवार शाम 6 बजे
एवं 8 अक्टूबर बुधवार सुबह 8 बजे

🏡 स्थान – इस्कॉन प्रचार केंद्र, महावीर अपार्टमेंट के पास, गंगानगर सेक्टर-2, मंगला, बिलासपुर।

🎷 सुमधुर कीर्तन एवं नृत्य
🍛 विशेष कृष्ण प्रसाद

धन्यवाद🙏
आपकी सेवा में
इस्कॉन बिलासपुर प्रचार केंद्र।
📞 9685121008, 6370416315

Related Articles

Back to top button