यातायात पुलिस बिलासपुर। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में NCC, यातायात मित्रों एवं अन्य सहयोगीगण नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों की यातायात सहित जन सुविधा में होंगे सहयोगी।

यातायात पुलिस बिलासपुर। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में NCC, यातायात मित्रों एवं अन्य सहयोगीगण नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों की यातायात सहित जन सुविधा में होंगे सहयोगी।
🔹 सभी उत्सव समितियों को वालंटियर तैयार कर उत्सव आयोजन के दौरान दर्शनार्थियों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने की गई है अपील
🔹 उत्सव पंडाल स्थल व कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित पार्किंग स्थल में ही वाहनों को खड़ी करने हेतु दर्शनार्थियों के लिए साइनेज बनाये जाने दिए गए है निर्देश।
🔹कहीं पर भी मुख्य मार्गो में दर्शनार्थियों को एकत्रित होने के बजाय आवागमन को सुगम बनाने हेतु सभी समितियां विशेष प्रयास उन्हें नियत मार्ग से ही दर्शन हेतु सुविधा मुहैया कराएंगे।
🔹 सभी पंडाल परिसर में आगंतुकों के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पृथक पृथक रखेंगे ताकि कहीं पर भी पंडाल परिसर में अव्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट। SSP रजनेश सिंह की दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा आगामी दुर्गा उत्सव एवं विजयदशमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था सरल, सुगम, सुव्यस्थित, सुरक्षित एवं सुचारु बनाए रखने हेतु नियमित रूप से शहर के सभी रूटों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया जा रहा है साथ ही सभी क्षेत्र के दुर्गा उत्सव समिति एवं विजयदशमी पर्व पर एवं शहर के विभिन्न जगहों पर गरबा उत्सव के मद्देनजर भीड़ एवं वाहनों का आंकलन किया जा रहा है।
शांति समिति के बैठक के पश्चात दुर्गा उत्सव समिति, गरबा उत्सव समिति एवं विजयादशमी उत्सव समिति के पदाधिकारियों ,सदस्यों एवं सहयोगियों से आपसी तालमेल एवं चर्चा करके समन्वय स्थापित कर सभी जगह पर किसी भी प्रकार की यातायात व्यवस्था बाधित न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए ही आयोजन को संचालित हेतु परिचर्चा की जा रही है साथ ही समस्त समिति के सदस्यों को यातायात नियमों को दृष्टिगत रखते हुए ही आयोजन को संचालित करने समझाइस दी जा रही है।
इसी क्रम में यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा यातायात मित्रों एवं विभिन्न यातायात सहयोगी इकाइयों से भी चर्चा करते हुए इस पुनीत आयोजन में जन सहभागी बनने अपील की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को पवित्र पंडालों तक पहुंचने में सुविधा हो सके और सभी श्रद्धालुगण एवं दर्शनार्थीगण मां दुर्गा के दर्शन कर सकें साथ ही गरबा एवं विजय उत्सव के दौरान सरलता एवं सुगमता पूर्वक आयोजन स्थल तक पहुंचने में सहयोग की जा सके।
पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालय के मार्गदर्शन में एनसीसी स्काउट कैडेट को भी पुलिस के कार्यप्रणालियों एवं यातायात दबाव, भीड़ मैनेजमेंट के साथ पुलिस की ड्यूटी को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करने अवसर प्रदान की जा रही है। उनके अंदर पूर्वगामी समझ हेतु तथा छात्र-छात्राओं में लोकहित, जनहित एवं लोक कल्याण के कार्यों को संपादित करते हुए उनके अंदर देश एवं राष्ट्र प्रेम का विकास कर एकता एवं अनुशासन को अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाने उन्हें इस वर्ष इस आयोजन में यातायात हेतु प्रत्यक्ष सेवा भाव के लिए इस विशाल आयोजन के दौरान सहभागी बनने हेतु अपील की गई है।
इस क्रम में शहर के विभिन्न सहयोगी इकाइयों के साथ-साथ एनसीसी स्काउट के कैडेट वर्दी के साथ मेला एवं महोत्सव स्थल पर सुरक्षा में सहयोगी भूमिका के रूप में जन सेवा के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। यातायात विभाग के द्वारा चयनित यातायात मित्रों के द्वारा भी विशेष ड्रेस कोड में सुरक्षा ड्यूटी की भूमिका में श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों को पंडाल स्तल तक पहुंचाने तथा दर्शन पश्चात पुनः सुगमता एवं सरलता के साथ वापसी हेतु सुविधा महिया कराएंगे।
जिले के समस्त नागरिकों से यातायात पुलिस बिलासपुर की विशेष अपील है कि इस पर्व के दौरान उत्सव के अवसर पर सभी यातायात नियमों का समुचित पालन करते हुए ही शहर में स्थापित मां दुर्गा के पंडाल स्थल, गरबा स्थल, रावण पुतला दहन स्थल तक पहुंचेंगे। साथ ही यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थल एवं पॉइंट ड्यूटी पर तैनात यातायात के जवानों के द्वारा दिए गए डायवर्सन निर्देशों के अनुकूल आवागमन करेंगे ताकि कहीं पर भी अत्यधिक यातायात दबाव, जाम या भीड़ की स्थिति निर्मित ना हो।



