छत्तीसगढ़

पचपेड़ी क्षेत्र में संचालित अवैध कच्ची महुआ शराब पर पचपेड़ी की बड़ी कार्यवाही ।

पचपेड़ी क्षेत्र में संचालित अवैध कच्ची महुआ शराब पर पचपेड़ी की बड़ी कार्यवाही ।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
♦ 01 आरोपी के कब्जे से 31लीटर अवैध कच्ची शराब किया गया जप्त।
♦ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।

नाम आरोपी –
सुखचंद डहरिया पिता दुकलहा डहरिया उम्र 46 वर्ष साकिन खपरी बेलपानथाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देश प्राप्त होने पर, थाना प्रभारी पचपेड़ी द्वारा अलग टीम बनाकर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम खपरी बेलपान के सुखचंद डहरिया ने अवैध रूप से शराब विक्री करने हेतु अपने कब्जे में रखा है तथा बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये, जिसके पालन में टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया । आरोपी सुखचंद डहरिया पिता दुकलहा उम्र 46 वर्ष साकिन खपरी बेल पान थाना पचपेड़ी की कब्जे से 31 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया । आरोपी सुखचंद डहरिया को गिरफ्तार कर दिनांक 11.09.25 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । ज्ञात हो कि पचपेड़ी पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार और सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button