छत्तीसगढ़
विधानसभा से महज 8किलोमिटर दुर ग्राम पंचायत बेलतरा से सोमई खुर्द जाने वाला मार्ग इतना दलदल हो गया

बेमेतरा-साजा विधानसभा से महज 8किलोमिटर दुर ग्राम पंचायत बेलतरा से सोमई खुर्द जाने वाला मार्ग इतना दलदल हो गया है की आने जाने वाले लोगो को बहोत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है पैदल भी नहीं चला जाता अगर गाड़ी चलाने की कोशिश भी की जाए तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है बेलतरा से सोमई खुर्द जाने वाली मुख्य मार्ग है इसी रोड से किसानों को सोसाइटी आना जाना होता है 25,से30 वर्ष से रोड को इंतजार है कि कोई जन प्रतिनिधि भी मेरी ओर देखे और मेरा भी विकास हो अगर बरसात का दिन आता है तो दस किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता हैं सोमई खुर्द से बेलतरा की दुरी महज दो से तीन किलोमीटर ही होगा कम से कम अभी के लिए मुरूम डाल दिया जाए तो चलने लायक हो सकता है लेकिन शासन प्रशासन के अधिकारी को फुर्सत ही नहीं है अपने काम से