Uncategorized

Kanpur Husband Murder Case: भतीजे के साथ ही दिन-रात अय्याशी करती थी चाची.. बीच में आया चाचा तो अपने ही हाथों उजाड़ लिया अपना सुहाग

Wife killed husband due to affair

Wife killed husband due to affair: कानपुर: जिले के लक्ष्मणखेड़ा गांव में सामने आये अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि हत्या के इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की बीवी और उसके भतीजे ने मिलकर अंजाम दिया है। दोनों के बीच अफेयर था और यही अवैध संबंध हत्या का कारण भी बना।

Read Also: FIR Registered on Congress MLA: कांग्रेस विधायक और पत्नी पर दहेज प्रताड़ना का मामला हुआ दर्ज, बहू बोली- स्कॉर्पियो चाहिए थी, नहीं दी तो सताया, लगाए ये चौंकाने वाले आरोप

दरअसल पुलिस ने कानपुर के लक्ष्मणखेड़ा गांव मे धीरेन्द्र पासी की हत्या का खुलासा किया है। धीरेन्द्र की हत्या उसकी पत्नि रीना ने अपने भतीजे सतीश के साथ अफेयर के चलते किया था। सतीश रीना के जेठ का बेटा है। उसके साथ रीना का रोमांस चल रहा था। वही जब पति उनके अय्याशी मे बाधक बना तो दोनों ने मिलकर धीरेन्द्र को ठिकाने लगा दिया।

Read Also: Bhu Jal Sanvardhan Mission: आज ‘भू जल संवर्धन मिशन’ का शुभारंभ करेंगे सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विशेषज्ञों संग करेंगे चर्चा

घर पर लगवा रहा था CCTV

Wife killed husband due to affair: पति को दोनों के अफेयर की जानकारी हो गई थी। इस पर वह घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाह रहा था। इसी डर के चलते पत्नी ने पति को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर खिलाई। उसके बेसुध होने के बाद प्रेमी को घर बुलाया और आधी रात को लकड़ी के गुटके से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। अब रीना व सतीश अरेस्ट है।

Related Articles

Back to top button