Uncategorized

Hera Pheri 3 Controversy: अब क्या करेंगे ‘बाबू भैया’ अभिनेता अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा 25 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस, जानिए वजह

Hera Pheri 3 Controversy | Image Source | IBC24

Hera Pheri 3 Controversy: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ा विवाद निकलकर सामने आया है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने दिग्गज अभिनेता परेश रावल को 25 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है। यह नोटिस अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ़ गुड फिल्म्स की ओर से भिजवाया है। आरोप है कि अभिनेता परेश रावल ने हेरा फेरी 3 के लिए अक्षय कुमार से कानूनी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और शूटिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन इसके बाद अचानक परेश रावल ने फिल्म से खुद को अलग कर लिया।

Read More : FIR Registered on Congress MLA: कांग्रेस विधायक और पत्नी पर दहेज प्रताड़ना का मामला हुआ दर्ज, बहू बोली- स्कॉर्पियो चाहिए थी, नहीं दी तो सताया, लगाए ये चौंकाने वाले आरोप

Hera Pheri 3 Controversy: जानकारी के मुताबिक परेश रावल का फिल्म के साथ कॉन्ट्रेक्ट तय हो चुका था और वह कुछ हिस्सों की शूटिंग भी कर चुके थे। लेकिन अचानक उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया जिससे अक्षय कुमार की प्रोडक्शन हाउस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। जिसके बाद ही अक्षय कुमार की कंपनी ने इसे अनप्रोफेशनल बिहेवियर करार देते हुए कानूनी कार्रवाई का कदम उठाया है।

Read More : Vijay Shah Controversial Statement: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर विजय शाह मामले में SIT का गठन, 28 मई तक रिपोर्ट सौंपेगी टीम, ये अधिकारी करेंगे जांच

Hera Pheri 3 Controversy: प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि अभिनेता परेश रावल के फिल्म छोड़ने के कारण न केवल शूटिंग शेड्यूल बिगड़ा साथ ही फिल्म के प्रचार और रिलीज़ पर भी असर पड़ा है। अब इसी नुकसान की भरपाई के लिए अभिनेता 25 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की गई है।

Related Articles

Back to top button