Uncategorized
देवरबीजा में सरपंच सुनीता देवांगन द्वारा वार्ड के गली सीमेंटीकरण हेतु किया गया भूमिपूजन*

*बेमेतरा/देवरबीजा:-* ज़िले के बेरला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरबीजा में विधायक आशीष छाबड़ा जी के द्वारा विधायक निधि से 2.50 लाख रु की स्वीकृति का वार्ड नं 16 में गली सीमेंटीकरण का स्थानीय सरपंच सुनीता देवांगन ने किया भूमिपूजन और कार्य प्रारंभ हुआ इस अवसर में ग्राम पंचायत देवरबीजा के विभिन्न वार्डो के सदस्यगण उपस्थित रहे।जिसमे सतीश कहार, नोहर देवांगन, पवन साहू, राजकुमारी साहू, सत्रुहन साहू, सचिव- चिंताराम निषाद एवं मोहल्ले वाले उपस्थित रहे।