छत्तीसगढ़

सर्वर व एनईडी के कारण अब 15 तक आवेदन

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- हेमचंद विवि दुर्ग के पीजी, यूजी समेत अन्य पाठ्यक्रम में नियमित व प्राइवेट स्टूडेंट्स के फाॅर्म भरे जा रहे हैं। ऑनलाइन फाॅर्म भरने की अंतिम तारीख 10 जनवरी थी। लेकिन सर्वर व एनईडी (नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी) रजिस्ट्रेशन के कारण पांच दिन तारीख आगे बढ़ा दी है। इसे लेकर गुरुवार को विवि ने आदेश जारी किया हैं। अब स्टूडेंट्स 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन होने के बाद भी परीक्षा केन्द्र पीजी कॉलेज में स्टूडेंट्स को लाइन लगना पड़ रहा है। कॉलेज के ज्यादातर कर्मचारियों को पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण व अन्य काम के लिए ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में केवल दो से तीन काउंटर में प्रिंट कॉपी जमा करने की सुविधा है। इस कारण दो दिनों से देर शाम करीब सात बजे तक फाॅर्म जमा किया जा रहा है। इसके चलते स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही है।

कवर्धा. पीजी कॉलेज में देर शाम तक फाॅर्म जमा हो रहा है।

एक हजार से अधिक आवेदन, भवन की होगी समस्या

जिले के सबसे बड़े परीक्षा केन्द्र पीजी कॉलेज से प्राप्त जानकारी अनुसार विवि के पीजी, यूजी, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रम में करीब एक हजार से अधिक आवेदन जमा हुए हैं। आने वाले 5 दिन में करीब यह आंकड़ा दो हजार के अासपास पहुंच जाएगा। कई स्टूडेंट्स को प्रिंट कॉपी जमा करने की जानकारी नहीं है, इस कारण वे बाद में प्रिंट कॉपी जमा करा रहे हैं। ऐसे में ज्यादा आवेदन आएगा तो मार्च से जून तक होने वाली वार्षिक परीक्षा में भवन की कमी हो जाएगी। इसे देखते हुए अस्थाई केन्द्र के लिए शहर के करपात्री हायर सेकेंडरी स्कूल, नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल व अन्य निजी स्कूलों को पत्र लिखा जाएगा।

परीक्षा फॉर्म से संबंधित नया शेड्यूल इस प्रकार है

पूरक और रुके हुए परीक्षा परिणाम जारी

विवि ने गुरुवार को विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। रूके हुए परीक्षा परिणाम में एमएससी फिजिक्स व जूलॉजी चौथा सेमेस्टर, बीबीए 6वां सेमेस्टर, पीजीडीसीए दूसरा सेमेस्टर, पूरक परीक्षा परिणाम में बीए भाग -1, 2, 3, बीएससी भाग 2, 3, बीकॉम भाग -1 (रिवेल), बीकॉम भाग- 3, एमए राजनीति विज्ञान (अंतिम), एमए हिंदी (अंतिम) शामिल है। परिणाम विवि की वेबसाइट पर देखें।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button