IBC24 Special Report : शंकराचार्य का बयान.. नया घमासान! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बाबा बागेश्वर से पूछे सवाल, क्या हिंदू ग्राम और हिंदू राष्ट्र पर संतों और हिंदू समाज में मतभेद है?

जबलपुरः IBC24 Special Report : बाबा बागेश्वर के हिंदू ग्राम पर संग्राम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और अब सियासतदानों के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री शंकराचार्य के निशाने पर आ गए हैं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू ग्राम पर ऐसा क्या कहा कि नई बहस छिड़ गई।
IBC24 Special Report : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू ग्राम पर सियासी संग्राम थमा भी नहीं था कि अब संतों की एंट्री भी हो गई है। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू ग्राम बनाने के ऐलान पर तंज कसा। एक दिन के दौरे पर जबलपुर पहुंचे अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जो व्यक्ति हिंदू राष्ट्र बना रहा था वो अब हिंदू गांव बना रहा है। ये तो वही बात हुई कि बनाने चले थे हाथी और अब बना रहे हैं चूहा। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद यहीं नहीं रुके उन्होंने ये सवाल भी पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद ऐसा क्या हुआ कि हिंदू राष्ट्र की जगह हिंदू गांव में शिफ्ट हो गए?
Read More : Pahalgam attack: सऊदी अरब के दौरे से लौटेंगे पीएम मोदी, पहलगाम आतंकी हमले के चलते छोटा किया दौरा
जाहिर है अपने बयानों से खासे चर्चित रहने वाले धीरेंद्र शास्त्री ने 4 अप्रैल को बागेश्वर धाम परिसर में देश के पहले हिंदू गांव की नींव रखी थी और 1 हजार हिंदू परिवारों को सशर्त गांव में बसाने की बात कही थी. कुलमिलाकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू ग्राम पर कांग्रेस के ऐतराज के बाद अब शंकराचार्य का तंज तो अब, सवाल उठ रहे हैं कि – क्या हिंदू ग्राम और हिंदू राष्ट्र पर संतों और हिंदू समाज में ही एक राय नहीं है।