छत्तीसगढ़
आनलाईट क्रिकेट सटटा खिलाते 04 आरोपियो को किया गया गिरफतार।

थाना सकरी/आनलाईट क्रिकेट सटटा खिलाते 04 आरोपियो को किया गया गिरफतार।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्टआरोपियो के कब्जे से 08 नग मोबाईल फोन, एक नग एलईडी टी.व्ही., 01 नग सेटअप, नगदी 2260 रू एवं सट्टा-पट्टी किया गया जप्त।
आरोपियो के विरूद्ध धारा 7(1) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. के तहत की गई कार्यवाही ।
आरोपी का नाम 01. राजाराम ध्रुव पिता लखाराम ध्रुव उम्र 28 साल साकिन ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर
02.मविस कनौजे पिता मनोज कनौजे उम्र 25 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर
- ललित कुमार श्रीवास पिता स्वण् अरविंद श्रीवास उम्र 40 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर
- विनोद श्रीवास पिता विजय श्रीवास उम्र 41 साल निवासी ग्राम हाफा थाना सकरी जिला बिलासपुर